shree krushna samaj bhawan dharmpetha gawalipura me dr. babasahab jayanti manaye
श्रीकृष्ण समाज भवन धरमपेठ गवलीपुरा में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी के फोटो पर माल्यार्पण श्री सुनील हिरणवार सभापति धरमपेठ झोन इनके हस्ते किया गया
![]() |
Dr. B.R. Ambedkar jayanti 14 April |
भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक, बहुजन नायक तथा क्रांतिकारी महामानव
भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी को जयंती पर सादर नमन। श्रीकृष्ण समाज भवन धरमपेठ गवलीपुरा में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी उनके फोटो पर माल्यार्पण श्री सुनील हिरणवार सभापति धरमपेठ झोन इनके हस्ते किया गया, प्रमुखता से सौ. जोशना हिरणवार अध्यक्ष श्रद्धा बहुउद्देशीय संस्था,सौ. सरोज लोखंडे अध्यक्ष माया फाउंडेशन, श्री आदर्श वाशिमकर, श्री विलास मंडारे, सरिता अहिर उपस्थित थे। सभी ने पुष्प अर्पित कर मान वंदना की शिल्पकार, महान समाज सुधारक, बहुजन नायक तथा क्रांतिकारी महामानव
भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी को जयंती पर सादर नमन। श्रीकृष्ण समाज भवन धरमपेठ गवलीपुरा में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी उनके फोटो पर माल्यार्पण श्री सुनील हिरणवार सभापति धरमपेठ झोन इनके हस्ते किया गया, प्रमुखता से सो. जोशना हिरणवार अध्यक्ष श्रद्धा बहुउद्देशीय संस्था,सौ. सरोज लोखंडे अध्यक्ष माया फाउंडेशन, श्री आदर्श वाशिमकर, श्री विलास मंडारे, सरिता अहिर उपस्थित थे। सभी ने पुष्प अर्पित कर मान वंदना की।
सुनील हिरणवार सभापति धरमपेठ झोन क्र 2 मनपा
COMMENTS