नवरात्री का दस दिवसीय पर्व मनसर मॉयल द्वारा दुर्गा मैदान परीसर मे समारोह संपन्न |
जिसका ग्राम
वासियों और मॉयल के सभी कामगार ने भरपूर आनंद उठाया। वही मॉयल मनसर के मुखिया मनीष
ढोके, मुख्यालय से पटनायक सहाब,
चंद्राकर साहब, एवम मॉयल कामगार संघठन के महामंत्री रामावतार जी
देवांगन मां दुर्गा की आरती में भाग लेकर पूजा अर्चना किया। इस आयोजन के सरक्षक
उमाकांतजी भुजाडे, प्रोग्राम
सेक्रेटरी रमन शर्मा, आशीष दुआ,
एवम मनसर मॉयल कामगार संघटन के युवा
सेक्रेटरी दुर्गेश मडावी साथ ही कचरू कठोते, किशोर गोंडाने, विक्रम,चैतराम, अक्षय, अमोल अम्बोकर, रोहित धुरवंश, राजेश प्रेम, बसीर भाई, विकास, बैठक और सुरक्षा
व्यवस्ता के लिए ग्राम वासी राणा,चेतन,इकबाल, अनिकेत,अभिषेक,हर्ष, लल्ला, आनद,और साथ ग्राम के युवा पीढी इनका विषेस योगदान रहा। सहारनीय योगदान सभी
मनसर मॉयल कार्यरत कामगार भाई, माताये , बहने,और अधिकारीगण का है।
अपेक्षा की जाती
है आने वाले वर्षो मे यह समारोह इस से भी दुगने उत्साह उमंग और हरसौल्लास व रोचकता
के साथ आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा। इस प्रकार के आयोजन सामूहिक प्रयास से
ही सफल होते है।आम जनता ने भी इसका भरपूर आनद उठाया।समिति ने सभी के स्वस्थ
मनोरंजन को ध्यान में रखते हुवे कार्यक्रमों का अयोजन कर एक नई पहचान बनाने का
प्रयास किया गया है।हम सब एक है,हमारे इरादे नेक है।

WynnBET is understood for its well-liked Las Vegas Wynn Resorts properties. The operator lives a 바카라사이트 lot as} its name with the vary of available games. Winning is great, and getting paid out in time and in a secure way is even better.
जवाब देंहटाएं