फ़िल्म अभिनेता गगन मलिक बने श्रामनेर,बौद्ध भिक्षु संघ में कर लिया प्रवेश
नागपुर: भगवान बुद्ध और डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकरजी के भारत देश ही नही अपितु विश्व में जन -जन तक पोऊचने हेतु निरत्तंन प्रयास कर रहे है फ़िल्म अभिनेता व फ़िल्मो में तथागत भगवान बुद्ध की भूमिका निभाने प्रशिद्ध सिने अभिनेता गगन मलिक थाईलेंड के वॉट थाओंग (रॉयल मिनेस्ट्रोनी)बुद्धिस्ट टेम्पल में इंडो-थाई बौद्धगया हेड मंक (भिक्षु)इनके हाथों १० फ़रवरी २०२२ को १५ दिवस के लिए श्रामनेर की दीक्षा ली है.
उपरोक्त जानकारी एक प्रसिद्ध पत्रकद्वारा अहिल्याबाई होळकर बहुदेशीय शिक्षण संस्था,नागपुर तथा गगन मलिक फ़ाउंडेशण के प्रमुख नितिन गजभिये दी है।
सिने अभिनेता गगन बीते कई वर्षों से विश्व में करुणा,मैत्री,शांति ,अहिंसा,समता,स्वतंत्रता,बंधुभाव और न्याय का संदेश देने वाले महाकारुनीक तथागत भगवान बुद्ध और प्रियदर्शी सम्राट अशोक से प्रभावित होकर संपूर्ण भारत देश में ८४ हज़ार बुद्ध मूर्ति का वितरण कर रहे है,जिसकी सूरवत पिछले २ वर्ष महाबोधि,महाविहार बौद्धगया से की गई ।
बाद में कई शहर में जैसे नागपुर,दिल्ली,मुंबई,बलाघात,शिवनि,परभणी,औरंगाबाद,कामठी,बुद्धा स्पिरिचूअल पार्क कन्हाण आदि जगह से ३००० से जादा वितरित की गई है ।
थाईलेंड में गगन मलिक को श्रामनेर होने के बाद एक नया नाम दिया गया है ।जिनको अभी बौद्ध भिक्षु अशोका के नाम से जाना जायेगा
जल्द ही भारतदेश में ८४ हज़ार बुद्ध मूर्ति वितरण समारोह अंतर्गत समूचे भारत बुद्ध मूर्ति वितरित की जायेंगी ।
उपरोक्त जानक़ारी नितिन गजभिये इन्होंने दी है।

COMMENTS