कन्हान मे मातोश्री महिला मंडल कि और से हल्दी कुमकुम कार्यक्रम धूम धाम से मनाया | Haldi Kumkum program was celebrated with great pomp by Matoshree Mahi
कन्हान मे मातोश्री महिला मंडल कि और से हल्दी कुमकुम कार्यक्रम धूम धाम से मनाया
कन्हान कन्हान आंबेडकर चौक स्थित वैष्णवी मंगल
कार्यालय में मातोश्री महिला मंडल द्वारा हल्दी कुम कुम के कार्यक्रम का अयोजन
किया गया जिसमे प्रमुखता से नगर परिषद कन्हान की अध्यक्षा करुणा ताई आष्टनकर ,
टेकाड़ी की माजी सरपंच सुनीता ताई
मेश्राम , नेहा विशाल बरबटे, माजी सदस्या भारती देवेंद्र गोडबोले , निलिना घरजाड़े की उपस्थिति में मातोश्री
महिला मंडल द्वारा हल्दी कुम कुम की आयोजक नीतू तिवारी, दुर्गा कोचे,वैशाली खंडार ,वैशाली
थोरात, वैशाली चिंटू वाकुडकर
इनके द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकम की शुरूवात की गई।
हल्दी कुम कुम के
इस कार्यकम में चार सौ से अधिक महिलाओ ने सम्मिलित होकर गीत संगीत डांस रेमवाक कर
सभी मालिलाओ को मंत्र मुग्ध किया तथा आयोजकों द्वारा हल्दी कुम कुम में आई सभी
लोगो को वान में टिफिन और लड्डू चिवड़ा देकर वान वितरित किया गया ,और सभी लोगो के लिए खाने पीने की भी
व्यवस्था आयोजकों द्वारा किया गया था।

COMMENTS