कन्हान-पिपरी डाकघर, 441401 के अंतर्गत आने वाले डाकघर में ग्राहकों को हो रही है असुविधा
चेक बुक मिलने के लिए महिना लग जाता है, कर्मचारी से बात करने पर कहते हैं की काम का लोड जादा है, एटीएम और चेक बुक उपर से आ नहीं रहें तो हम क्या करें, उपर के बड़े साहब लोगों को हमारी और ग्राहक की परेशानी नहीं दिख रही, इसी के चलते छोटे छोटे प्रायवेट बैंक में जनता जा रही और यह बैंक कभी-भी बंद हो जाते, जिससे ग़रीब जनता को आर्थिक जान माल को नुकसान होता है, कुपया वरिष्ठ अधिकारी इस ओर ध्यान दें।
कन्हान डाकघर मे लोग कही दूर दरराजसे कन्हान डाकघर में अपना काम करने आते है। जैसेकि, बैकिंग, पोस्ट, पार्सल, पैसा डालना, पैसा निकालने, ATM जैसी सुविधा, डाक विभाग द्वारा मुहैया कराया जाता है। जिस वजहसे ग्राहक को बड़े पैमानेपे असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
कन्हान ब्यूरो न्यूज़
COMMENTS