रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाजप की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने हिरोज ऑफ नागपुर को सदिच्छा भेट दि
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाजप की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने हिरोज ऑफ नागपुर को सदिच्छा भेट दि
दिनांक २२/८/२०२१ को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुश्री उमाजी भारती ने हिरोज ऑफ नागपुर को सदिच्छा भेट दि। इस अवसर पर नागपुर के महापौर मा.श्री.दयाशंकर जी तिवारी,वर्धमान को-ऑप बँक के संचालक श्री अतुल जी कोटेचा, ज्योतिष्याचार्य श्री.अभिषेक सोनी और नगरसेवक ऍड.निशांत गांधी प्रमुखता से उपस्थित थे।
COMMENTS