वनबंधु परिषद पुणे महिला समिति द्वारा दिनांक १ फरवरी २०२२ को नारायणगांव मे आयोजित एक सम्मेलन संपन्न
वनबंधु परिषद पुणे महिला समिति द्वारा दिनांक १ फरवरी २०२२ को नारायणगांव मे आयोजित एक सम्मेलन संपन्न
वनबंधु परिषद पुणे महिला समिति द्वारा दिनांक १ फरवरी २०२२ को नारायणगांव मे आयोजित एक सम्मेलन में २६ पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को मकर संक्रान्ति उपहार के रूप में कंबल, साड़ियां और मिष्ठान भेंट किये गए। इस अवसर पर पुणे से पश्चिम क्षेत्र सचिव श्रीमती अंजलि तापड़िया, पुणे महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना बेहेडे, सचिव श्रीमती रचना भूतड़ा, एकल शक्ति पत्रिका की संपादिका श्रीमती शोभना परांजपे और पुणे चॅप्टर के उपाध्यक्ष श्री दिलीप परांजपे उपस्थित थे। कार्यक्रम में २६ पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें १४ महिलाएं शामिल थीं।
महिला
कार्यकर्ताओं को अपनी घर गृहस्थी संभालने के साथ एकल का काम करना होता है जो वह
बड़ी लगन से करती है।
पुणे महिला समिती का अभिनंदन और सारे कार्यकर्ताओंको कार्य करने हेतु बहौत सारी शुभकामानाएँ..
जवाब देंहटाएं