आरोपी ने थाने की खिडकी पर सिर पटकर खुद को किया घायल | atropine khudko khidki par seer patkkar kud ko kiya ghyal |
आरोपी ने थाने की खिडकी पर सिर पटकर खुद को किया घायल
आरोपी ने थाने की खिडकी पर सिर पटकर खुद को किया
घायल | atropine khudko khidki par seer patkkar kud ko kiya ghyal |
पुलिस पर आरोप लगाकर थाना परिसर मे जमकर मचाया
हंगामा
युवकों ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कर दिया
व्हायरल
कन्हान - कन्हान थाने की खिडकी पर आरोपी जिगर
कनोजिया ने अपना ही सिर पटकर खुद को गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला सामने आने
से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वही आरोपी जिगर कनोजिया के खिलाफ कन्हान थाने
मे 307, 341, 506, 34, आर्म्स एक्ट, अॅट्रासिटी,
पोक्सो जैसे अनेक मामले दर्ज हैं, कुछ दिन
पहले जमानत पर जिगर जेल से बाहर आया है।
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की
को भागाने के केस मामले मे आरोपी जिगर कनोजिया उम्र 30 साल
सुपरटाऊन कन्हान यह मई महिने से जेल मे था। जिसके चलते उसकी पत्नी संगीता अपने
छोटे बच्चे को छोडकर मायके चले जाने से जिगर के बच्चे को उसकी मां सीता कनोजिया
पाल रही थी। कुछ दिन पहले जिगर की पत्नी संगीता अपने छोटे बच्चे को लेने के लिए
सास के पास पहुंची, सास ने मना करने पर कुछ दिन पहले जमानत
पर बाहर आए जिगर के साथ संगीता शनिवार को दोपहर कन्हान थाने पहुंची, कुछ देर बाद जिगर की मां सीता भी थाने पहुंची। थाने मे चर्चा दौरान संगीता
और जिगर दोनो अपने आठ माह के बच्चे को सीता से वापस दिलाने की मांग करने पर तीनो
आपस मे जमकर विवाद करने लगे। इस बीच जिगर की मां सीता ने जिगर के गाल पर थप्पड़ जड़
दिया.
विवाद को रोकने के लिए पुलिस ने जिगर को दुसरे
कमरे मे बिठाया। नशे के धुत जिगर मां के मारने से आहत होकर पुलिस की टेबल पर अपना
सिर पटकने लगा। दुसरे कमरे मे बिठाने पर जिगर ने खिडकी पर सिर पटकर खुद को गंभीर
रूप से घायल कर दिया। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जिगर को पकडने पर
कुछ युवकों ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जमकर अपलोड कर दिया।
विडियो बनाने के दौरान जिगर ने पुलिस को 324,376 जैसे धाराओ मे फंसाने की धमकी देकर थाना परिसर मे जमकर हंगामा मचाया।
पुलिस ने उसे गाडी मे बिठालकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की पर वह बार बार गाडी से
बाहर निकालता रहा। काफी देर बाद पुलिस ने जिगर को कन्हान के सरकारी अस्पताल मे ले
गई प्राथमिक उपचार के बाद उसे नागपुर के मेयो अस्पताल मे ले जाया गया जहां उसका
इलाज चल रहा है।
इस घटना को गंभीरता से देखते हुए नागपुर ग्रामीण
पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने काटोल के एसडीपीओ बापु रोहम को थाने में भेजा। जहा
उन्होंने पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहेते और पुलिस कर्मी से चर्चा कर घटना की
जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज भी देखें। आरोपी जिगर कनोजिया पर तीन मामले दर्ज हैं,जिगर एमडी बेचकर खुद ही नशा करने की बात सामने आ रही है। घटना की सच्चाई
जाने बगैर कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर व्हिडियो अपलोड कर दिया। सच्चाई जाने बगैर
अफवाह न फैलाएं ऐसा आव्हाहन पुलिस निरीक्षक सार्थक नेहेते ने किया है।

COMMENTS