गोंडेगाव खेल मैदान में वे.को.ली प्रबंधन ने रात की आड़ में डाली मिट्टी, भडके नागरिक, आंदोलन शुरू
कन्हान - वे.को.ली
द्वारा वे.को.ली मे कार्यरत कर्मचारियों को सुविधा के लिए आवास, गार्डन एवं खेल के मैदान की सुविधा प्रदान की जाती है।परंतु वे.को.ली प्रशाशन
द्वारा गोंडेगाव स्थित खेल के मैदान में मिट्टी डालने की रणनीति तैयार की गई थी ।
इसका पुरजोक विरोध
इंटक संगठन द्वारा पत्र व्यवहार के माध्यम से किया गया था।वे.को.ली प्रबंधन द्वारा
आश्वस्त किया गया था कि चर्चा कर इस विषय पर समाधान निकाला जाएगा ।परंतु इसके
बावजूद अंधेरे की आड़ में आधी रात को गोंडेगाव खेल के मैदान में प्रबंधन द्वारा
मिट्टी डाली गई ।इस बात की खबर मिलते ही राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ(इंटक)
नागपुर क्षेत्र अध्यक्ष मा.नरेश बर्वे अपने पदाधिकारियों के साथ खदान पहुचकर मैदान
में मट्टी गिरने से रोका गया एवं मौदान मे ही आंदोलन शरू कर दिया।
समर्थक, स्थानिक नागरिकों एवं गोंडेगाव कॉलनि निवासियों की भीड़ बढ़ने लगी एवं आंदोलन ने
भव्य रूप ले लिया ।इस पर तहसीलदार प्रशांत सांगळे, महसूल अधिकारी मेश्राम, क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जी.सीतारमन, एकिकृत इंदर-कामठी उपक्षेत्रीय प्रबंधक शरद दिक्षित, एकिकृत इंदर-कामठी प्रबंधक बिरेन्द्र चौधरी,पटवारी भोसले तुरंत मैदान में पहुचे एवं अगले दिन मीटिंग का
प्रस्ताव देकर खदान का कार्य शुरू करने का निवेदन किया ।
परंतु जब तक मैदान
से मिट्टी हटाई नही जाएगी तब तक खदान का कार्य शरू नही किया जाएगा ऐसा इंटक
पदाधिकारी एवं स्थानिक नागरिकों ने कहा । इस विषय पर आज बैठक बुलाई गई है क्या
निर्णय लगता है इस ओर नागरिकों की निगाहे बनी हुई है।
इस अवसर पर
श्रीनिवास वियनवार(अध्यक्ष,असंगठित
कामगार वर्धा-नागपुर रीजन), मनीषा दलाल (सरपंच गोंडेगाव), सुनील धूरिया(उपसरपंच गोंडेगाव),
अरविंद सिंह, मनोज प्रसाद, इल्यास अहमद,पप्पू गुप्ता, सुनील पाली, भोला सिंह,अजित सिंह, प्रताप सिंह राजपूत, आनंद नायडू, साहिल गजभिए, प्रीतम राऊत एवं स्थानिक नागरिक बडी संख्या मे उपस्थित थे.
The civil movement started by wcl management in Gondegaon sports ground under the cover of night
कन्हान प्रतिनिधि
- ऋषभ बावनकर
COMMENTS