कन्हान के साप्ताहिक बाजार में गुंडो ने तलवार लेकर मचाया आतंक | | In Kanhan's weekly market | hooligans | created terror with swords |
कन्हान के साप्ताहिक बाजार में गुंडो ने तलवार लेकर मचाया आतंक
दुकानदारों से मारपीट कर की तोड़फोड़ , पुलिस पर भी किया हमला
कन्हान - कन्हान के साप्ताहिक बाजार मे शुक्रवार को शाम के समय कुछ गुंडो ने राष्ट्रीय महामार्गा पर तलवार लेकर आंतक मचाते हुए आम नागरिक , दुकानदारो से मारपीट , वाहनों की तोड़फोड़ करने से चारो तरफ अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही कन्हान पुलिस घटनास्थल पर पहुची उन पर भी गुंडो ने तलवार दिखाकर मारपीट की गई । देखते ही देखते राष्ट्रीय महामार्गा पर हजारो की संख्या में लोगो की भीड इकठ्ठा हो गई। उसके बाद लोगो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद .... मुर्दाबाद जैसे नारे लगाते हुए सड़क जाम कर दिया जिसके चलते कुछ देर के लिए तनाव का वातावरण निर्माण हो गया था। मामला बढते हुए देख रामटेक विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशिष जयस्वाल , पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद , गज्जु यादव , नगराध्यक्षा करुणा आष्टणकर और आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे वहा लोगो को शांत किया।
बता दें कि कन्हान क्षेत्र में इन दिनों जुआ, सट्टा अड्डे के साथ ही रेती , कोयला , मादक पदार्थों का कारोबार तेजी से चल रहा है। गुंडो में से एक आरोपी दो महीने पहले तड़ीपार की सजा काट कर लौटने की चर्चा है. पुलिस के आला अधिकारी व विधायक सहित स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर चर्चा चल रही थी.. इस बीच भीड़ ने 2 आरोपियों की पिटाई कर दी. जिन्हें किसी तरह छुड़ाकर कन्हान पीएचसी में भर्ती किया गया. कन्हान क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां बढ़ती ही जा रही है. इस संदर्भ में कई बार पुलिस निरीक्षक विलास काले सहित डीवाईएसपी मुख्तार बागवान को अवगत कराया गया. बावजूद इसके नगर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश नहीं लग पाया.
घटना के बाद विधायक आशिष जयस्वाल ने गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन कर घटना की जानकारी दी तुरंत बाद फडवणीस ने अधिक्षक विशाल आनंद को फोन कर उचित कारवाई के निर्देश दिए। घटना को लेकर शहर मे नए ठाणेदार और डिवायएसपी या नागपुर शहर में शीघ्र स्थानांतरित करने की मांग जोर शोर से चल रही है।
प्रतिनिधि - ॠषभ बावनकर-कन्हान-nagpur

COMMENTS