शिवकुमार यादव ने अदासा खदान में आंदोलनकारी किसानों से की भेंट | Shivkumar Yadav met agitating farmers in Adasa mine
उनकी समस्याओं पर
चर्चा कर उन्हें नियमों की दी जानकारी
कुछ स्वार्थी
अधिकारियों द्वारा नियमों का अनदेखा कर किसानों के साथ किया है अन्याय - शिवकुमार
यादव
कन्हान - वेकोलि
नागपुर क्षेत्र की अदासा ओपनकास्ट खदान विगत लगभग एक सप्ताह से वहाँ के किसानों
द्वारा बंद कर दी गई है। कोयला उत्पादन पूर्णत ठप्प है।
इस मामले को
संज्ञान में लेते हुए गुरुवार दिनांक 30 मार्च को कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) के केंद्रीय अध्यक्ष-सह-जेबीसीसीआई
सदस्य शिवकुमारजी यादव ने आंदोलन स्थल पर
पहुँच आंदोलन पर बैठे किसानों से भेंट की। शिवकुमारजी ने किसानों से कहा कि आपकी
कई समस्याओं से मैं पूर्व से ही अवगत हूँ किंतु मैं आप सभी से ख़ुद सारी बातें
सुनना और समझना चाहता हूँ। उन्होंने प्रत्येक ग्रामवासी जिनकी भूमि उपरोक्त
परियोजना हेतु अधिग्रहीत की गई है उनसे बात कर जानकारी ली।
ग्रामवासियोंकिसानों
ने अपनी बात रखते हुए बताया कि सन 2014 से अदासा ओपनकास्ट खदान हेतु ज़मीन अधिग्रहीत होने के बावजूद वेकोलि द्वारा
भूमि के बदले नौकरीमुआवज़ा में अनावश्यक रूप से देरी की जा रही है साथ ही नये-नये
नियम का हवाला देते हुए नौकरी एवं भूमि मुआवज़ा में जबरन कटौती की जा रही है।
शिवकुमारजी ने ग्रामवासियों से कहा कि बिल्कुल
आपकी मांगे जायज़ हैं और मैं आपकी मांगों का समर्थन करते हुए पूर्णतःआपके साथ हूँ, साथ ही उन्होंने कहा कि यह कंपनी वेकोलि किसी अधिकारी की नहीं है यह कोयला
खदानें देशहित में देश की उन्नति एवं प्रगति हेतु कोयले का उत्पादन करती है। इसलिए
ये कम्पनी और खदान ना सिर्फ़ मेरे और आपके लिए अपितु पूरे देश के लिए अत्यावश्यक
है।
उन्होंने कहा मैं
जानता हूँ कि आप में से कोई भी नहीं चाहता कि यह खदान बंद रहे किंतु सालों से आपके
साथ हो रहे अन्याय के कारण विवश होकर आप सभी ने यह निर्णय लिया। उन्होंने
ग्रामवासियों को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने बहुत सारे नियम आपके हित में
बनाये हैं किंतु मैं जानता हूँ कि वेकोलि के कुछ अधिकारियों द्वारा बिना शासकीय
अधिकारियों की जानकारीसहमति के शासन द्वारा प्रदत्त प्रपत्रों को अमान्य करते हुए
आपके साथ अन्याय किया जा रहा है। जिसकी मैं जितनी भी निंदा करु कम होगी।
शिवकुमारजी यादव
ने इस संबंध में आगे जानकारी दी कि वे वेकोलि के सीएमडी मनोज कुमार साहब तथा वेकोलि निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार साहब से भेंट कर आप सभी की ये
बातें उनके समक्ष रखूँगा। उन्होंने जानकारी दी कि माननीय निदेशक (कार्मिक) महोदय
से आज शाम (30.03.2023) 4 बजे
तथा दिनाँक 31.03.2023 को शाम 5
बजे सीएमडी महोदय के साथ इस संबंध में बैठकमीटिंग
रखी गई है।
आंदोलन स्थल पर शिवकुमार यादव के साथ कोयला श्रमिक सभा
(एच.एम.एस.) के ब्रिजेश सिंह (वेकोलि कल्याण मंडल सदस्य), बंडु भाऊ तागड़े, साबिर सिद्दीक़ी,राकेश यादव,गुणवंता
लंजेवार, पंकज सिंह, राजेश यादव, गंगा प्रसाद कैथवास, पुरुषोत्तम धोटे, रामधारी भारती, रामाधार यादव, जगलाल पाल, नवीन चौरसिया, हंसराज सोनारे, शशिभट्टाचार्य, चंद्रमोहन नायर, बाबा टेकाडे, प्रीति नांदुरकर, विजय भुजाड़े, संदीप जियतोड़े, सुनील गावंडे, जिज़ाबाई भुजाड़े, शरद टेकाड़े, योगेन्द्र दुपारे, सह आदि बड़ी संख्या पुरुष एवं महिला किसानग्रामवासी विशेष रूप से उपस्थित थे।

COMMENTS