nagpur
उपमहापौर मनिषा धावड़े ने आयसोलेशन हॉस्पिटल, इमामवाड़ा, के डी के कॉलेज परिसर में स्थित आयुर्वेदिक दवाखाना तथा बाबुलबन आयुर्वेदिक दवाखाने में संचालित कोविड वैक्सीनेशन केंद्र पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया। वहाँ कार्यरत मनपा के वैद्यकीय कर्मचारियों से टीकाकरण संबंधी तथा टीकाकरण करते समय होनेवाली परेशानियों के विषय मे विस्तृत चर्चा की। ज्येष्ठ नागरिकों से चर्चा कर व्यवस्था के बारे में उनका मनोगत जाना। के डी के कॉलेज परिसर में स्थित आयुर्वेदिक दवाखाने को छोड़कर बाकी दोनों वैक्सीनेशन केन्द्रों पर सतत 14 घंटे वैक्सीनेशन जारी है एवं सेवारत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे सेवाभावी तथा जनकल्याण कार्य की सराहना उपमहापौर मनिषा धावड़े ने की
इस अवसर पर लकडगंज झोन की सहाय्यक आयुक्त साधना पाटिल, राजू भूरे, डॉ मंजू वैद्य, डॉ मेघा जैतवार, धंतोली झोन की सहाय्यक आयुक्त किरण बागड़े आदि उपस्थित थे।
COMMENTS