कन्हान शहर में जगह-जगह डॉ. बाबासाहब की जयंती मनाई
मटन मार्केट कन्हान नागपुर में परम पूज्य बाबा साहेब आंबेडकर की 130 वी जयंती बहुजन वंचित आघाडी कन्हान एवं कन्हान शहर विकास मंच ने संयुक्त रूप से मनाई वंचित बहुजन आघाडी के कन्हान संगठक सचीव नितिन मेश्राम बादशाह पटेल बिलाल पटेल, एवं कन्हान शहर विकास मंच के ऋषभ बावनकर, शाहरुख खान प्रकाश कुर्वे प्रमुखता से उपस्थित थे
वंचित बहुजन आघाडी कन्हान के संगठन प्रमुख नितिन मेश्राम एवं सोनू खोबरागडे उपस्थित थे
COMMENTS