gharkul labharthi ko bati pancha bras ret ki free royalti pas
आमडी-हिवरी गांव के घरकुल लाभार्थी को ५ ब्रास रेत की फ्री रोयल्टी पास बाटी...! आमडी-हिवरी सरपंच सौ.शुभांगी राजू भोसकर के अथक प्रयत्न से.
सरपंच सौ.शुभांगी राजू भोस्कर (ग्रामपंचायत आमडी-हिवरी) |
पारशिवनी:- माननीय विधायक श्री आशीष जयस्वाल के प्रयासों के चलते, घारकुल लाभार्थियों को पांच ब्रास मुक्त रेत मिल रही है।सरपंच सौ.शुभांगी राजू भोसकर के प्रयास के चलते, आमडी-हिवरी गांव के घरकुल लाभार्थी बार-बार सरपंच से रेत के बारे में पूछते रहतेथे, क्योंकि उन्हें घर के निर्माण के लिए रेत की जरूरत थी।
माननीय विधायक श्री आशीष जयस्वाल के आदेश पर, तहसील कार्यालय परशिवनी से बार-बार संपर्क करके और दस्तावेजों और सूचनाओं को संलग्न करके, गट ग्रामपंचायत आमडी-हिवरी के घरकुल के लाभार्थियों को मुफ्त रेत की पहली रॉयल्टी प्रदान की.
श्री. राजू भोस्कर(शिवसेना तालुका प्रमुख, परशिवनी), सरपंच सौ. शुभांगी राजू भोसकर, तलाठी आमडी बागंर, ग्राम-पंचायत सदस्य आमाड़ी-हिवरी श्री. नरेंद्र चव्हाण की उपस्थिति में रॉयल्टी वितरित कि गई. इस फ्री रोयल्टी का लाभ.... शासकीय गृह निर्माण के तहत ले सकते है.
रामटेक विधानसभा आमदार आशीष जैसवाल इनके प्रयास से घरकुल लाभार्थी को ५ ब्रास फ्री रेत मिलनेका अधिकार दिया गयाहै. आर्थिक पिछड़े वर्ग स्वय गृह निर्माण एवम सामूहिक ग्राम विकास के निर्माण हेतु फ्री रोयल्टी पास का प्रावधान है. इस अथक प्रयत्न को सफलता मिली. जिसका लाभ स्थानिक गरीब एव घरकुल लाभार्थी ले रहे है. राज्य-शासन परिपत्रक दि. २९/०९/२०२० के अनुसार सभी जिल्हाधिकारी को यह आदेश का पालन करने को कहा गया गया है. गरीब लोगोके परिस्तिथिका का ख्याल रखते शासन ने दि.१७/११/२०१८ अन्वय स्वामित्वधन न लेकर आर्थिक दुर्बल जनता,शासन गृह-निर्माण योजन के तहत ५ ब्रास रेत निकालनेकी अनुमति दि गई थी.
घरी राहा सुरक्षित राहा
माझा कुटुंब माझी जबाबदारी
COMMENTS