शुक्रवार से झुंड गोयल टॉकीज-कामठी मे
शुक्रवार से झुंड गोयल टॉकीज-कामठी मे
निर्माता निर्देशक नागराज मंजुळे निर्मित तथा बिग बी अमिताभ बच्चन अभिनीत झुंड यह हिंदी फिल्म कामठी शहर के एकमात्र गोयल टॉकीज मे प्रदर्शित की जाये ईस डिमांड का निवेदन भाजपा कामठी शहर की ओर से गोयल टॉकीज के संचालक रवि गोयल को दिया गया. रवि गोयल ने शुक्रवार से फिल्म शूरू होने का आश्वासन दिया
शिष्टमंडल मे भाजप पदाधिकारी संजय कनोजिया, जितेंद्र घोडेस्वार, उज्ज्वल रायबोले, विक्की बोंबले, महेंद्र वंजारी,निशा
मेश्राम, किशोर शर्मा का समावेश था


COMMENTS