मॉयल के सीएमडी तथा निदेशक के द्वारा करीबन 100 (सौ करोड) रूपये के लगभग भ्रष्टाचार सामने अनेकी आशंका: पुरणदास तांडेकर
(मनसर-कांद्री/खदान):- पुरणदास तांडेकर(रा.मै.म.संघ नागपुर
पुरणदास तांडेकर-रा.मै.म.संघ नागपुर |
लेकिन किसी भी एजेंसी के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही न होने से यह मामला उच्च न्यायालय मुम्बई की खंडपीठ,की नागपुर बेंच में भ्रष्ट्राचार का प्रकरण पुरणदास तांडेकर(रा.मै.म.संघ नागपुर) द्वारा दर्ज किया गया। जिसमें 5 एजेंसी को पार्टी बनाया गया.
Party no.
1) द यूनियन ऑफ इंडिया सेक्रेट्ररी आफ मिनिस्ट्री आफ स्टील न्यू दिल्ली 2) द युनियन ऑफ इंडिया थ्रो चीफ विजिलेंस ऑफिसर, स्टील मिनिस्ट्री ऑफ नई दिल्ली, रूम नं, 289 उद्योग भवन3) द सेंट्रल विजिलेंस कमीशन थ्रो कमीशनर ए- ब्लॉक, सीपीओ कॉम्पलेक्स सतर्कता भवन आईएनए, नई दिल्ली 4) सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन थ्रो नेशनल डायरेक्टर, 6 प्लोर, लोधी रोड, प्लॉट नं, 5-बी जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मार्ग नई दिल्ली5) मेंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड, मॉयल भवन 1-ए, काटोल रोड, नागपुर-4400136) मेंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड, थ्रो चीफ विजिलेंस ऑफिसर, मॉयल भवन 1-ए, काटोल रोड, नागपुर-440013 के विरूद्ध right petition दिनांक 16-02-2022 को दर्ज किया गया|
जिसमें डब्ल्यूपी 2655 नं का सरकुलेशन लेने के बाद दिनांक 07-04-2022 को बोर्ड डब्बल बेंच के समक्ष प्रकरण लगा है जिसमें केस नंबर 211दर्ज करते हुये जज महोदय के समक्ष मा.ऑड.अमोल हुंगे ने पैरवी कि और पिटिशन दर्ज कर सभी पार्टीयों को नोटीस देते हुये, निष्पक्ष जांच बैढाली जिसमे
सन्माननीय उच्च न्यायलय जज की अध्यक्षता मे! मॉयल के भ्रष्ट सीएमडी तथा निदेशक के द्वारा करीबन 100(सौ.करोड ) रूपये के लगभग किये गए भ्रष्टाचार सामने अनेकी कि संभावना है| ऐसे बताया जा रहा है| सीएमडी ने मॉयल मे कुछ युनियन नेताओं को पैर तले रखा है, ऐसाभी कहा जाता है|
COMMENTS