२५जून २०२३ को कन्हन में जिल्हा स्तरकी कराटे स्पर्धाए संपन्न
२५जून को कन्हन में जिल्हा स्तरकी कराटे स्पर्धाए संपन्न
कन्हान (पारशिवनी):- नागपुर जिला कराटे संघ नागपुर द्वारा कन्हान स्थित कुलदीप मंगल कार्यालय जेएन रोड राय-नगर कन्हान में जिला स्तरीय कराटे की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा रश्मि श्यामकुमार बर्वे की अध्यक्षता में, पर्यटक मित्र चंद्रपाल चौकसे के हाथों उद्घाटन किया गया.
जिसमें मुख्य
अतिथि के रूप में पूर्व सांसद प्रकाश जाधव, पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक, निवृत्त आईएएस किशोर
गजभिए, इंटक यूनियन के जिला
अध्यक्ष नरेश बर्वे, निवृत्त
डी.एफ.ओ.एस.बी. भलावी, शिवसेना
उद्धव ठाकरे गट के पूर्व विदर्भ संगठक सुरेश साखरे, शिवसेना उद्धव ठाकरे के रामटेक विधानसभा प्रमुख विशाल बरबट, संघर्ष वाहिनी के अध्यक्ष दीनानाथ वाघमारे, हरीश सकट, नागेश मानकर,
उत्तम मानकर, चंद्रशेखर भीमटे, बाला साहब राखपसरे, केशव राख़पसरे, पुरुषोत्तम मस्के, शक्ति पात्रे, कुणाल चिकटऐ, विशाखा ठमके, अजय चौहान, सूर्यभान फरकाड़े, परमानन्द शेंडे, निखिल पाटिल, एवं रोहित बर्वे प्रमुखता से उपस्थित थे।
नागपुर ग्रामीण
सहित नागपुर की तहसील, पार्शिवनी, रामटेक, काटोल, हिंगना, कलमेश्वर, हुड़केश्वर, दूधाला, कोंढाली,उमरेड, कुही, कन्हान, कामठी, के 300 से ज्यादा कराटे खिलाड़ीने सहभागी हुये, प्रतियोगिता में विजई
खिलाड़ी महाराष्ट्र स्तर के कराटे स्पर्धा के लिए चयनीत होंगे. इस स्पर्धा को सफल
बनाने हेतु जिला कराटे संघ के अध्यक्ष संजय इंगोले, सचिव शब्बीर शाह, कोषाध्यक्ष राजेश लारोकर, उपाध्यक्ष रविकांत मेश्राम, मनीष येवले, तथा नागपुर जिला कराटे
संघ के रेफरी काउंसिल चेयरमैन दीपचंद शेंडे, मुख़्य आयोजक उपस्थित थे।
जगदीश पाटिल, धनंजय कापसीकर, जयवंत गटपाडे, अजय कापसीकर, अखिलेश मेश्राम, प्रवीण सोनेकर, प्रयासरत है District-level karate competition concluded in Kanhan on 25th June 2023
प्रतिनिधी:- ऋषभ बावनकर, कन्हान-नागपूर

COMMENTS