विधायक आशिष जयस्वाल को बडा झटका सैकडो समर्थको का युवासेना ठाकरे गुट मे प्रवेश
विधायक आशिष जयस्वाल को बडा झटका, सैकडो समर्थको का युवासेना ठाकरे गुट मे प्रवेश
कन्हान - शिवसेना मे बगावत होने के बाद दो गुट बन जाने
से पदाधिकारी और कार्यकर्ता मे भारी नाराजगी देखी जा रही है। इस बीच पारशिवनी
कोलितमारा के विधायक आशिष जयस्वाल के सैकडो समर्थकों ने युवासेना ठाकरे गुट मे
प्रवेश लेने से राजनीति हलचले तेज हो गई है। वही आगे होने वाले लोकसभा चुनाव को
देखते हुए क्षेत्र के सांसद कृपाल तुमाने व विधायक आशिष जयस्वाल के लिए यह बडा
झटका माना जा रहा है।
जैसे जैसे चुनाव
नजदीक आते है वैसे वैसे चुनावी माहौल मे
फेर बदल होना निश्चित होता है . शिवसेना ठाकरे गुट के रामटेक विधानसभा प्रमुख विशाल
बरबटे के नेतृत्व मे, युवासेना जिल्हाप्रमुख लोकेश बावनकर की
प्रमुख उपस्थिति मे सामाजिक कार्यकर्ता जो पिछले अनेक वर्षों से विधायक आशिष
जयस्वाल के समर्थक रहे किशोर बावनकुळे अपने सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ युवासेना
ठाकरे गुट मे प्रवेश लिया. खास बात तो यह है की ये सभी कोलितमारा जैसे आदिवासी
दुर्गम क्षेत्र से आते है, आदिवासी वोटरो का इस क्षेत्र मे विधानसभा
चुनाव मे बड़ा सिक्का माना जाता है जिसका असर सीधा नतीजों पर होता है.
इस अवसर पर रमेश तांदुळकर, प्रफुल वासनिक, राजू भागलकर, हर्षल झुरे, राहुल अलोने, स्वप्नील मेंढे, विनोद झुरे, अविनाश करकाडे, विलास बावनकुळे, विशाल अलोने, मनोज झुरे,अनिकेत राणे, अभिषेक राऊत सह अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी बडी संख्या मे उपस्थिति थे. MLA-Ashish-Jaiswal-gets-a-big-blow-hundreds-of-supporters-join-Yuva-Sena-Thackeray-gut
MLA Ashish Jaiswal gets a big blow hundreds of supporters join Yuva Sena Thackeray gut

COMMENTS