मनसर माॅयल खान के सैकड़ों कर्मचारियों का 9 सुत्रीय मांगो को लेकर शृंखलाबद्ध अनशन शुरू | A series of fasts started for hundreds of employees of Mansar
मनसर माॅयल खान के सैकड़ों कर्मचारियों का 9 सुत्रीय मांगो को लेकर शृंखलाबद्ध अनशन शुरू
कंपनी प्रबंधन द्वारा पत्थर डालकर अनशन रोकने का
प्रयास - सतीश बेलसरे
रामटेक - रामटेक तहसील अंतर्गत आने वाले मनसर
माॅयल खान के सैकड़ों कर्मचारीयों द्वारा
9 सुत्रीय मांगो को लेकर शनिवार से शृंखलाबद्ध
अनशन शुरू कर दिया है। जिसके चलते कंपनी की उत्पादन क्षमता पर भारी असर पड रहा है।
निवेदन मे बताया गया कि मॉयल लिमिटेड नागपुर के
अध्यक्ष, सह - प्रबंधक निदेशक, तथा
इस्पात सचिव श्रम सचिव भारत सरकार को उपरोक्त तिथि के नोटिस के माध्यम से अवगत कर
मॉयल के कर्मचारियों का प्रोत्सासन राशी (बोनस) तथा कुछ मुद्दो पर प्रबंधन का
ध्यान आकर्षित किया गया था। मार्च 2021-22 में उत्पादन 1231 लाख एम.टी टन उत्पादन हुआ था।
तो-प्रोत्सासन राशी (बोनस) 41500- रुपये दिया था और वर्ष 2022-23 में उत्पादन 1302 लाख एम.टी टन हुआ तो प्रोत्सासन राशी (बोनस) 36500- रुपये देना यह उचित नहीं। इस बीच प्रोत्साहन राशी देने के पूर्व में
प्रोतसाहन राशी के लिए राष्ट्रीय मैगजीन मजदूर संघ की ओर से मॉयल प्रबंधन को नोटिस
दिया गया था कि कर्मचारियों को तथा यूनियन को प्रोत्साहन मान्य नहीं होने से
कर्मचारियों ने मॉयल प्रबंधक एवं संबंधित मंत्रालय दिल्ली को अवगत कराया गया था।
इस कारण मा उप-श्रम आयुक्त (केन्द्रीय)
सि.जि.ओ.कोम्लेक्स नागपुर ने युनियन के नोटिस को औद्योगिक विवाद 1947 के अंतर्गत रोख लगवाई गई थी, जिसकी आईडी नंबर 5(02)2023 के नुसार दि.41223, 71223, 201223 की तिथी दोनो
पक्षोपर विवाद चलाया गया। परंतु प्रबंधन किसी प्रकार की उचित कार्यवाही करने के
लिए मंजूर नही है।
इसलिए क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केन्द्रीय) ने यह
विवाद आईडी को एफ.ओ.सी कर दिया। दिनांक 20 दिसंबर को इस से
लिए कर्मचारीयो के उचित मांगो का दि.30 आॅक्टोंबर तथा 28 नवंबर के नोटीस विवरण पर राष्ट्रीय मैगजीन मजदूर संघ (युनियन) ने उचित
कदम उठाते हुये 25 दिसंबर को शृंखलाबद्ध अनशन
मनसर खान पर करना था। परंतु मनसर माइन पर खान
प्रबंधक ने उपोषण स्थल पर पत्थर डाल दिया और खान के चारों ओर सुरक्षा सैनिक लगा
दिया। सुरक्षा सैनिकों ने राष्ट्रीय मैगजीन मजदूर संघ के सदस्यों को मनसर खान
परिसर में जाने नहीं दिया और पूर्व अनुमति की मांग की।
जिसे उचित समझकर राष्ट्रीय मैगजीन मजदूर संघ ने
तहसीलदार रामटेक, पोलिस स्टेशन रामटेक और ग्राम पंचायत खेरी-
बिजेवाड़ा को शृंखलाबद्ध अनशन के बारे में सुचित किया गया व ग्राम पंचायत द्वारा
अनशन स्थल निश्चित करके 30 दिसंबर को शृंखलाबद्ध अनशन की
शुरुवात की गई है।
कामगार आंदोलन को दबाने कोशिश असंवैधानिक है
- सतीश बेलसरे
मॉयल प्रबंधन ने बोगस खबर चलाई कि राष्ट्रीय मैगजीन
मजदूर संघ ने 25 दिसंबर को अनशन पर बैठ गई है। जब कि
राष्ट्रीय मजदूर संघ 30 दिसंबर से प्रशासनिक अनुमति के साथ
अनशन पर बैठी है और 25 दिसंबर के घटनाक्रम को आधार बनाकर
मॉयल प्रबंधन द्वारा मनसर खान आए हर कामगार को कारण बताओ नोटिस दिया गया और कामगार
आंदोलन को दबाने एक कोशिश की, जो की असंवैधानिक है।
COMMENTS